गौरव सिंघल, सहारनपुर। उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेज सोसाइटी के अन्तर्गत लखनऊ, गोरखपुर और सैफई में संचालित स्पोर्ट्स कालेजों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6, 7, 8 एवं कक्षा 9 में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाने हेतु निर्धारित प्रारम्भिक चयन परीक्षान्तर्गत 16 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 08 स्थानों पर ट्रायल किया जाएगा।जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी, लखनऊ के अन्तर्गत संचालित गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई में सत्र 2025-26 में कुल 275 संभावित रिक्त सीटों को भरे जाने हेतु कक्षा 6, 7, 8 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जाना है जिसका विस्तृत विवरण खेल विभाग से संबंधित खेल साथी पोर्टल पर उपलब्ध है। डीएम मनीष बंसल ने उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए जिससे सुदूर क्षेत्रों एवं गांवों के भी अधिक से अधिक छात्र-छात्रा प्रतिभाग कर लाभान्वित हो सके।
प्रदेश के स्पोर्ट्स कालेजों में प्रवेश के लिए ट्रायल 16 अप्रैल से
byHavlesh Kumar Patel
-
0