श्री राम कॉलेज में ‘बजट 2025-26: नीति, प्रभाव और भविष्य’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर में व्यवसाय व प्रबंधन विभाग द्वारा एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय - ‘बजट- 2025-26: नीति’, प्रभाव व भविष्य रहा। इस एकदिवसीय सेमिनार का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न उप-विषयों पर अपने लेख प्रस्तुत किये, जिनमें से प्रमुख लेख-बजट 2025-26: विकसित भारत की तरफ एक कदम, शिक्षा और कौशल विकास के लिये बजट का प्रभाव, बजट निर्माण में वित्त मंत्री और नीति आयोग की भूमिका, यूनियन बजट में सूक्ष्म, लघु व दीर्घ उद्योगों की भूमिका, वेतनभोगी कर्मचारियों पर नये टैक्स स्लैब का प्रभाव, बजट व आर्थिक विकास पर इसका प्रभाव, आदि विषयों पर रहें। इस सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आरती कुमारी, द्वितीय स्थान पर बी.बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा पलक मित्तल व तृतीय स्थान पर बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची चौधरी रही।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डॉ0 एस.सी.कुलश्रेष्ठ ने सेमिनार के आयोजन पर व्यवसाय व प्रबंधन विभाग को शुभकामनायें दी और कहा कि भविष्य में भी विभाग इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहें ताकि छात्र-छात्राओं को वित्तीय शिक्षा का विस्तार करने में मदद मिलें।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने व्यवसाय एवं प्रबंधन विभाग के सभी प्रवक्ताओं को शुभकामनायें दी और कहा कि भविष्य में भी इस विभाग से इस प्रकार के कार्यक्रम अपेक्षित है ताकि छात्र-छात्राओं का सर्वागीण विकास हो सके। इस अवसर पर डा सौरभ मित्तल ने डीन प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं को यूनियन बजट का वास्तविक अर्थ बताते हुये कहा कि किस तरह से बजत का आम आदमी के जीवन पर प्रभाव पडता है उन्होंने कहा कि व्यवसाय व प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं के लिये यह सेमिनार बहुत प्रभावी रहा क्योकि इनके लिये वित्तीय शिक्षा और बजट की समझ अति आवश्यक है।
निर्णायक मण्डल की भूमिका में प्रबन्धन अध्ययन संकाय से डॉ0 चित्रा श्रीवास्तव व डॉ0 निवेदिता पाण्डेय रही।
इस एक दिवसीय सेमिनार में एक पैनल भी बनाया गया। जिसमें डॉ0 सौरभ मित्तल, डॉ0 विवेक कुमार त्यागी, डॉ0 अशफाक अली, डॉ0 अजय चौहान व डॉ0 पंकज शर्मा मौजूद रहें।
कार्यक्रम के अन्त में बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 विवेक कुमार त्यागी ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में उन्हे प्रतिभाग करते रहना चाहिये ताकि उनके कौशल में वृद्धि हो सके।
इस एकदिवसीय सेमिनार का संचालन डॉ0 अतुल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में हिमांशु वर्मा, नीशू वर्मा, पूनम शर्मा, शिवानी शर्मा, सागर शुक्ला, नवीन कुमार, कपिल कुमार, स्वाति तायल, जेबा ताहिर, ममता मित्तल, मोनिका, तन्नु त्यागी, हर्ष कुमार का सहयोग रहा।  

Post a Comment

Previous Post Next Post