कछार मे भाजपा के 24 क्षेत्रीय पंचायत पदों पर निर्विरोध जीते

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार भाजपा के  24 क्षेत्रीय पंचायत पदों पर निर्विरोध जीत हासिल की, जिनमें लखीपुर 11 पद शामिल हैं। भाजपा ने चुनाव अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। लखीपुर के अलावा, भाजपा ने धलाई में 5, उधारबंद में 3 और कटिगङा में 3 क्षेत्रीय पंचायत पदों पर निर्विरोध जीत हासिल की है। तपंग क्षेत्र में 2 और क्षेत्रीय पंचायत सीटें जीतीं। इस अप्रत्याशित जीत पर शनिवार को इटखला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में व्यापक हर्षोल्लास का माहौल रहा। मिठाइयां भी बांटी गईं। कुछ विजयी उम्मीदवार कार्यालय आए और पार्टी के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों से मिलकर आशीर्वाद लिया। लखीपुर में भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध विजयी। कांग्रेस सहित किसी अन्य राजनीतिक दल ने उन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post