देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने वाला एक आधुनिक और गतिशील संगठन बनने की ओर अग्रसर है अब डाक विभाग

शि.वा.ब्यूरो, राजकोट डाक विभाग अब सिर्फ चिट्ठियाँ पहुँचाने वाला संगठन नहींबल्कि देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने वाला एक आधुनिक और गतिशील संगठन बनने की ओर अग्रसर है। डिजिटल युग में एक बहुआयामी सेवा प्रदाता के रूप में डाक विभाग उभर रहा हैजिसके माध्यम से तमाम  योजनाओं को लागू किया जा रहा है। उक्त उद्गार पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने  मण्डलाध्यक्षों के वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्यों की समीक्षा बैठक और उत्कृष्टता सम्मान वितरण समारोह के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर डाक सेवाओं में नवाचार के साथ इसकी दक्षता व आउटरीच बढ़ानेवित्तीय समावेशनडिजिटलीकरणप्रौद्योगिकी को एकीकृत करने और मार्केटिंग की रणनीति को मजबूत करने पर उन्होंने जोर दिया। डाक सेवाओं और इनकी विशेषताओं को सहेजते गुजराती भाषा में एक बुकलेट भी जारी की गई। इस दौरान उन्होंने सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र के अधीन 12 जिलों के डाकघरों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 से ज्यादा डाककर्मियों को सम्मानित किया।

 पोस्टमास्टर जनरल ने कहा किडाकघरों में एक ही छत के नीचे पत्र-पार्सलबचत बैंकबीमाइण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंकडीबीटीडिजिटल बैंकिंगआधारपासपोर्टकॉमन सर्विस सेंटरडाकघर निर्यात केंद्र  जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि डाकघर निर्यात केंद्र के माध्यम से 'लोकल टू ग्लोबलकॉन्सेप्ट के तहत स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा हैवहीं पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत देश भर में टूल किट्स डाकघरों के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। ई-कॉमर्सएमएसएमईस्थानीय हस्तशिल्पओडीओपी व जीआई उत्पादों को डाकघरों के माध्यम से भेजने हेतु विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े डाक नेटवर्क में अब आईटी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट 2.0 के माध्यम से भारतीय डाक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करते हुए ‘डिजिटल इंडियाऔर 'विकसित भारतमें महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगा। उन्होंने कहा कि डाक सेवा-जन सेवा के तहत गणतंत्र दिवसस्वतंत्रता दिवस से लेकर राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान आयोजित 7201 'डाक चौपालके माध्यम से नागरिक केंद्रित सेवाओं से लोगों को जोड़ने के अभियान में डाक कर्मियों के उत्साहजनक भागीदारी की उन्होंने प्रशंसा की।

पोस्टमास्टर जनरल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य हेतु सरवन कुमार बुनकरप्रवर अधीक्षक डाकघरराजकोट मंडल को सर्वाधिक नए बचत बैंक खाते खोलने एवं सर्वाधिक आधार राजस्व हेतु सम्मानित किया। भावनगर के डाक अधीक्षक दर्शन तपस्वी को सर्वाधिक नेट बचत खाता खोलनेसर्वाधिक पोस्टल ऑपरेशन व स्पीड पोस्ट राजस्व हेतुसुरेंद्रनगर के डाक अधीक्षक संजयकुमार मिस्त्री को सर्वाधिक डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियमआधार राजस्वनेट बचत खाता खोलने एवं स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के उत्कृष्ट वितरण हेतुकच्छ मंडल को नेट बचत खाता खोलनेडाक जीवन बीमा प्रीमियम एवं पार्सल राजस्व हेतुजामनगर के अधीक्षक विपुल गुप्ता को सर्वाधिक पार्सल एवं आधार राजस्व हेतुपोरबंदर के डाक अधीक्षक रतिलाल पटेल को पोस्टल ऑपरेशन रेवेन्यू एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा प्रीमियम हेतुगोंडल डाक अधीक्षक कृणाल शुक्ला को पार्सल राजस्व एवं डाक जीवन बीमा प्रीमियम हेतुअमरेली मंडल के अधीक्षक भावेश पटेल को डाक जीवन बीमा प्रीमियम हेतुजूनागढ़ मंडल को पोस्टल ऑपरेशन रेवेन्यू हेतुरेल डाक सेवा राजकोट अधीक्षक अभिजित सिंह को स्पीड पोस्ट राजस्व हेतु सम्मानित किया गया।      

मंडलों के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें सहायक अधीक्षकसुरेंद्रनगर बलदेवभाई चावड़ाराजुला डाक निरीक्षक दिलीप भुतैयासहायक अधीक्षकभावनगर कृष्णदेवसिंह सरवैया को डाकघर बचत बैंक के अंतर्गत डाक उपमंडल श्रेणी में नेट खाता खोलने में क्रमशः प्रथमद्वितीयतृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। डेवलेपमेंट ऑफिसर (डाक जीवन बीमा)  कुलदीप कुमार पुजारा एवं डायरेक्ट एजेंट गोपालजी जाडेजा को भी सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में डाक अधीक्षक के साथ-साथ सहायक डाक अधीक्षकडाक निरीक्षकपोस्टमास्टरडाक सहायकब्रांच पोस्टमास्टरग्रामीण डाक सेवक भी शामिल थे।

 इस अवसर पर विभिन्न मण्डलाधीक्षकों के साथ सहायक निदेशक एमएचहरन व केएस ठक्करलेखाधिकारी जुगल किशोरसहायक अधीक्षक पायल मेहताडाक निरीक्षक भावेश कुबावतकिशोर भाटी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post