मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बारिक नगर के निवासी सतीश चरण ग्वाला के पुत्र शंभु ग्वाला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। कुछ दिन पहले शंभु को एक ऑटो में कुछ कीमती गहने मिले थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25-26 लाख रुपये बताई जा रही है। शंभु ने पूरी कोशिश की कि गहनों के असली मालिक से संपर्क किया जा सके, लेकिन जब वह असफल रहा, तो उसने शिलचर के गोपाल अखाड़ा के पास अभिषेक रॉय से संपर्क किया। अभिषेक रॉय ही गहनों के असली मालिक थे, सभी स्वर्ण अलंकार ज्यों का त्यों उनतक पहुंचा दिया गया। गहनों के मालिक और उनके परिजन बेहद खुश हुए और शंभु की ईमानदारी की सराहना की। वहीं शंभु और उनके परिवार को भी यह संतोष है कि वे किसी की अमानत सही हाथों तक पहुँचा सके। इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि आज भी समाज में ईमानदार लोग मौजूद हैं जो दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं।