भगवान महावीर स्वामी का 2625वां जन्मकल्याणक महोत्सव 5 से 10 अप्रैल तक

हवलेश कुमार पटेल, खतौली। जैन समाज 24वें तीर्थकर वर्तमान शासन नायक देवाधिदेव भगवान महावीर स्वामी का 2625वां जन्मकल्याणक महा महोत्सव परम्परागत श्रद्धा भक्ति से मनाया जा रहा है। सकल जैन समाज के अध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि इस वर्ष यह महोत्सव परम् तपस्वी परम् पूज्य आचार्य श्री 108 भारत भूषण जी महाराज के सान्निध्य एवं श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन मंडी के तत्वावधान में 5 से 10 अप्रैल तक जैन समाज की पुरातन उत्सव भूमि स्थानीय जीटी रोड़ स्थित इंदिरा मूर्ति के सामने, बडा बाजार के किनारे पर पंडाल में आयोजित किया जाएगा।

उत्सव समिति के अध्यक्ष सुनील जैन एवं महामंत्री अरुण कुमार जैन ने बताया कि प्रथम दिन घटयात्रा जैन मंडी से प्रारम्भ होकर उत्सव पंडाल की भूमि का शुद्धिकरण किया जाएगा एवं माता त्रिशला की भव्य गोद भराई का कार्यक्रम किया जाएगा और रात्रि में शोधर्म इंद्र की सभा होगी। उन्होंने बताया कि उत्सव के दूसरे दिन जैन मंडी जैन मंदिर से जैन कीर्ति स्तंभ होते हुए बड़े बाजार से होकर रथयात्रा उत्सव पंडाल में पहुंचेगी, जहाँ जिनेंद्र भगवान विराजमान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन रात्रि में माँ की ममता नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि तृतीय दिन उत्सव पंडाल में जिनेंद्र पूजन, शान्ति धारा, विधान एवं प्रवचन के साथ रात्रि में जम्बू स्वामी का वैराग्य नाटिका का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि उत्सव के चतुर्थ दिवस में भव्य जल कलश यात्रा पंडाल से निशियाँ जी मंदिर तक जाएगी और रात्रि में एक शाम महावीर के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचम दिन रात्रि में आत्म कथाः जीव की यात्रा निगोद से सिद्ध शिला तक का जीवंत प्रस्तुति होगी। उन्होंने बताया कि उत्सव के अंतिम दिन भगवान महावीर जन्म महोत्सव की भव्य रथयात्रा उत्सव पंडाल से बड़ा बाजार घंटाघर होते हुए जैन मंडी मंदिर पहुंचेगी और रात्रि में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेंलन का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा में जिनेंद्र भक्ति और बैंड बाजो और झांकियों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन आरती के समय पुण्यार्जक परिवार के घर से उत्सव पंडाल तक भक्ति यात्रा एक अनूठा आकर्षण होगा।

प्रेस वार्ता में संयोजक संजय जैन दादरी, प्रदीप जैन, हंस कुमार जैन, संजीव जैन, मीडिया प्रभारी सुनील जैन, संजीव जैन प्रधानाचार्य, राजकुमार जैन प्रवक्ता, पारस जैन, सौरभ जैन सभासद, जनेश्वर दास जैन, पंडित अशोक जैन आदि उत्सव समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post