इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मैदान पर जिस तरह की तैयारी और व्यवस्थाएं हैं, उसे देखकर यह लग रहा है कि इसका आयोजन प्रोफेशनल लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है विदेश में बैठे लोग भी मुजफ्फरनगर में हो रहे क्रिकेट का आनंद लेंगे। नगर पालिका की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
अम्बा वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज का पहला विकेट दूसरे ओवर में 6 रन के स्कोर पर ही गिर गया लेकिन उसके बाद ओनिक राणा और दीपक राणा के बीच 44 रन की अच्छी साझेदारी हुई। दीपक राणा के 59 रनों के बदौलत मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाए। सार्थक, रजत ऋतिक वत्स और नवीन की शानदार गेंदबाजी के चलते अंबा वॉरियर्स 19.2 ओवर में 129 रन पर ऑल आऊट हो गई। सार्थक ने 3,रजत ऋतिक वत्स और नवीन ने दो-दो विकेट लिए।अंबा वॉरियर्स की तरफ से हर्षित शेट्टी ने 52 दिनेश ने 34 रनों का योगदान दिया। दीपक राणा आज के मैन ऑफ द मैच चुने गए।
इस मैच में मोहम्मद शाहिद, रवि कौशिक निर्णायक की भूमिका निभाई आदिल रजा थर्ड अंपायर के रूप में उपस्थित रहे। क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
इनके अलावा शहर के उद्योगपति एवं वरिष्ठ नागरिकों में राकेश बिंदल, सतीश गोयल, विपिन जैन, मयंक बिंदल, नरेंद्र गोयल,करण स्वरूप, शंशाक जैन, सभासद अमित, निरंकार स्वरूप, अंकित संगल, अमित गर्ग, नवीन गर्ग, पराग बंसल, श्रवण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।