शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्थानीय होली चैक स्थित श्री राम मंदिर में 48वें श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री राम मंदिर के प्रधान अनिल कुमार मेहता द्वारा ज्योति प्रचंड की गई। भजन गायक आयुष सोमानी (जयपुर) द्वारा सुंदर-सुंदर भजन सुना कर श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्री राम मंदिर समिति के तत्वाधान में 5 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से संगीतमय श्री सुंदरकांड का पाठ होगा। तत्पश्चात 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उसके पश्चात प्रभु का विशाल भंडारा होगा।
दिव्य भजन संध्या में हरबंस लाल अरोरा, अनिल मेहता, डॉ. अरुण मेहता, सुखदेव छाबड़ा, अंकित अरोरा, राजकुमार नारंग, अशोक रहेजा, मनोज छाबड़ा, सूरज छाबड़ा, मदन छाबड़ा, दीपक रहेजा, मदनलाल रहेजा, मुकेश रहेजा, दर्शन लाल अरोरा, संजीव मेहता, विजय मेहता, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, सुभाष आहूजा, मदन मेहता, संदीप नारंग, राजीव रहेजा, संजय अरोरा, कश्मीर नारंग, धर्मेंद्र तोमर, दीपक गोयल, अशीष रहेजा आदि श्रद्धालुओं सहित श्री राम मंदिर महिला संकीर्तन मंडल का का सराहनीय योगदान रहा।