केएल जनता इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम क्रमशः 96 तथा 93.57 प्रतिशत रहा

गौरव सिंघल, देवबंद। केएल जनता इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 93.57 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल वर्ग में हर्ष कुमार पुत्र नरसिंह ने 88.33 प्रतिशत,  पूनम पुत्री भूपेंद्र एवं अभय प्रताप पुत्र संदीप कुमार ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, ऋतिक पुत्र रोहतास एवं  वंश बजाज पुत्र अजय बजाज ने 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटर वर्ग में कुमारी नेहा पुत्री सुशील कुमार ने 86.6 प्रतिशतअंक प्राप्त करके प्रथम स्थान,आर्यन पुत्र रवि तेजयान ने 78.8 प्रतिशतअंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कुमारी मनीषा पुत्री गिरधारी लाल ने 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक दीपक राज सिंघल तथा प्रधानाचार्य ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय धीमान,बलदेव राज, आदेश कुमार, सचिन कुमार, भरत गोयल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post