शराब ठेके के विरोध में प्रदर्शन किया

शि.वा.ब्यूरो, सकौती (मेरठ)। छोकरो की नंगली में दारू के ठेके पर क्षेत्र की महिलाओं ने एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की, कि गांव में यह ठेका बंद किया जाना चाहिए और यदि इसका संचालन बेहद  जरूरी हो तो इसे यहां से कहीं दूर संचालित किया जाये।

क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही शराबखोरी के परेशान महिलाओं ने गांव स्थित शराब  के ठेके विरोध में प्रदर्शन करते हुए शराब के ठेके को गांव से हटाने की मांग की। शराब के ठेके विरोध में प्रदर्शन के दौरान ग्राम छोकरो की नंगली के प्रधान जोगेंद्र, मंडोर गांव के ग्राम प्रधान पियूष मुखिया सहित अनेक ग्रामीण भी भी मौजूद रहे, सभी ने मिलकर आबकारी विभाग के अफसरों से भी बात की और सरकार को पत्र लिखा कि यह ठेका गांव से तत्काल हटाया जाए। 

प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुरुषों ने एकस्वर में कहा कि कहा कि नंगली गांव के ठेके पर हम दारु नहीं बिकने देंगे। बता दें कि लगभग 5 दिन से उक्त ठेका बंद है। प्रदशन से परेशान ठेके का मालिक भी प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद रहा। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं व बुजुर्गों ने साफ शब्दों में उनसे कहा कि यह ठेका यहां नहीं चलने देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post