गौरव सिंघल, सहारनपुर। थाना बड़गांव क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की पत्नि कुछ दिन पहले जब अपने मायके जाने के लिए घर से निकली थी तो उसके पडोसी एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। महिला ने इस सम्बन्ध में थाना बड़गांव में पडोसी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बताया जा रहा है कि वह पत्नि के साथ हुई छेड़छाड़ से बहुत आहत था और उसने आज विषैला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजन जब उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।