मारवाड़ी युवा मंच ने महावीर जयंती पर आयोजित शौभायात्रा में जूस व चाकलेट वितरित की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज भगवान महावीर जन्म  कल्याणक महोत्सव की विशाल शोभा यात्रा निकली, जिसमें सैकड़ों धर्मावलंबियों ने मेहरपुर से जैन भवन तक गाजे बाजे के साथ पदयात्रा की। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा जूस और चॉकलेट वितरण का कार्य किया गया। इसके लिए मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचंद बेद, मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश काबरा, पूर्व अध्यक्ष ललित बोथरा, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सोनावत, मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंस के अध्यक्ष अमित बरडिया, के अलावा मारवाड़ी युवा मंच के नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक जैन, सचिव विशाल सांड, उपाध्यक्ष अजय सरावगी, निशांत जैन, कोषाध्यक्ष जैकी मरोठी, सह सचिव वीरेन सामसुखा, एवं अन्य सदस्य प्रवीण सोनावत,परिवेश बोथरा, पवन सुराना, अभिषेक लोढ़ा, अजय नाहटा,  सुशील कुंभट उपस्थित हुए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post