मारवाड़ी सम्मेलन ने डीसी एसपी एवं दो एएसपी को सम्मानित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पहला वैशाख ओर  बिहू के अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मलेन के प्रकल्प के अंतर्गत सांस्कृतिक समरसता और आपसी सौहार्द को ओर मजबूत करने  हेतु  मारवाड़ी सम्मलेन सिलचर के द्वारा कुछ सरकारी  पदाधिकारियों का सम्मान ओर अभिनंदन किया गया ओर उनकी शुभकामनाएं भी प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज मृदुल यादव जिला उपायुक्त, नुमल महता पुलिस अधीक्षक सुव्रत सेन एवं रजत कुमार पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का आज फुलाम गमछा से सम्मान किया ओर भगवान की तस्वीर, उपहार, मिठाई का डिब्बा उपहार स्वरूप भेंट किया। इस नेक कार्य मैं मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचंद बैद, सचिव पवन राठी मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व सचिव कमल सारडा, तथा सम्मेलन के सदस्य ओर मारवाड़ी यूवा मंच के सदस्य भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post