भाजयुमो ने प्लेकार्ड के माध्यम से एक राष्ट्र-एक चुनाव के बारे में जागरूक किया

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विधानसभा देवबंद के अंतर्गत नगर में एक राष्ट्र, एक चुनाव की मांग के तहत जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल, विधानसभा संयोजक अनिरुद्ध सिंह, मुखिया मंडल अध्यक्ष भाजपा अरुण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा शुभम त्यागी, महामंत्री शिवम शर्मा, आकाश पुंडीर, उपाध्यक्ष भानु खुराना, अंशुल, वासु राणा आदि साथियों के साथ आम जनमानस को प्लेकार्ड के माध्यम से एक राष्ट्र, एक चुनाव के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि देश के युवा, छात्र-छात्राएं अब जागरूक हैं और एक राष्ट्र, एक चुनाव जैसी दूरदर्शी पहल के महत्व को समझते हैं। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ लोकतंत्र को मजबूत करेगा, बल्कि देश की ऊर्जा और संसाधनों की बचत भी करेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post