वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का होगा सघन सत्यापन, जीवित प्रमाण पत्र जमा करायें

गौरव सिंघल, सहारनपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का सघन सत्यापन का कार्य 10 अप्रैल से प्रारम्भ किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर सम्बन्धित ग्राम के ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारीसमाज कल्याण तथा शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल, वार्ड के पार्षद, सभासद से सम्पर्क कर अपने जीवित होने का प्रमाण उपलब्ध कर अपना सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। 

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्रदेश में गरीबी उन्नमूलन के समुचित निराकण हेतु जीरो पावर्टी अभियान में चिन्ह्ति परिवारों तक राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभ अन्तरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लाभार्थी अपने सम्बन्धित विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) /सहायक विकास अधिकारी (स0क0) से सम्पर्क कर राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन करवाये। अध्यासित परिवारों के लिए फैमिली आई0डी0 ’’एक परिवार एक पहचान’’ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्धजनो की फैमिली आई0डी0 बनवाने हेतु आप ग्रामीण क्षेत्र में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक ग्राम विकास अधिकारी (स0क0)/सहायक विकास अधिकारी (स0क0) एवं शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, लेखपाल से सम्पर्क कर फैमिली आई0डी0 बनवाना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र को योजना का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post