गौरव सिंघल, देवबंद। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के सुभाष चौक पहुंचकर प्रदर्शन किया साथ ही पाकिस्तान का पुतला भी दहन किया। भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, और रक्षा मंत्री से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।
भाजपा नेता राजेश अनेजा ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस प्रकार का घिनौना काम वही लोग कर सकते हैं जिनके अंदर मानवता बिल्कुल भी नहीं होती। कहा कि उम्मीद है कि उनको उसी की भाषा में सबक सिखाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। उन्होंने कहा गृहमंत्री कल मौके पर पहुंचे थे उन्होंने वहां पर यह संकल्प लिया कि जिसने भी यह कायराना हरकत की उनको सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा जो लोग उन्हें पालने पोसने का काम कर रहे हैं उन्हे भी सबक सिखाने का काम सरकार करेगी।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, राजेश अनेजा, राममोहन सैनी, अजय गर्ग, मोहन लाल कोरी, आलोक खटीक, शिवम त्यागी, विशाल गर्ग, विशाल शर्मा, राकेश मित्तल, रंजीत वाल्मीकि, अमित बीडीसी, राम भटनागर, राहुल शर्मा, आकाश ठाकुर, जोगेंद्र सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।