ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हुए एमओयू की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मण्डलायुक्त अटल कुमार राय के निर्देशों के क्रम में संयुक्त विकास आयुक्त दुष्यन्त कुमार सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर में निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित एवं जीबीसी हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में हुए एमओयू की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिनके स्तर से कार्य लम्बित है वह यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करें। यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है इसलिए इसको जिम्मेदारी से करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित एमओयू की वर्तमान स्थिति की पूरी जानकारी रखें। जीबीसी हो चुके एमओयू के कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ कराएं। 

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निवेशकों के साथ सामंजस्य और संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। संयुक्त विकास आयुक्त ने जीबीसी हो चुके एमओयू की सूची संबंधित विभागों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निवेशकों को प्रोत्साहित एवं पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जीबीसी हो चुके एमओयू के कॉमर्शियल प्रोडक्शन में आ रही बाधाओं को दूर कराते हुए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग जीबीसी हो चुके एमओयू की वर्तमान स्थिति सहित आ रही बाधाओं और उसके निस्तारण की रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराएं।

संयुक्त आयुक्त उद्योग अंजू रानी ने अवगत कराया कि मण्डल के जनपद सहारनपुर में 473 एमओयू, मुजफ्फरनगर में 235 एवं शामली में 78 एमओयू निवेश सारथी पोर्टल पर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए हस्ताक्षरित किये गये थे। इस अवसर पर डीएफओ शुभम सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग डॉ0 बनवारी लाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post