शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में अप्रैल माह की उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अधिकारी को उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र जैस्मिन फौजदार ने विगत हुई बैठक में दिए गए निर्देश के क्रम में हुई कार्रवाइयों से अवगत कराया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जिला उद्योग बंधु की बैठक में स्वयं और पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करें। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने में आ रही समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुजफ्फरनगर को निर्देश दिए गए कि अरिहंत लेन का निर्माण करने हेतु कार्यवाही करें। बैठक का आयोजन फेडरेशन हॉल में किया गया। मार्वेल ट्यूब्स एवं शर्वा केमिकल्स को इंडियन बैंक से आ रही समस्याओं को लेकर शाखा प्रबंधक को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज से बेगराजपुर जाने वाली सड़क का एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया गया सभी नियमों का पालन करें और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देश भूषण, उपयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र जैस्मिन सहित अन्य संबंधित वाक्य अधिकारी उपस्थित है।