कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला जज अजय कुमार ने नवीन कुमार गौतम को अध्यक्ष पद, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने प्रदीप कुमार को महासचिव, एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने सावन कुमार को कोषाध्यक्ष, तथा अन्य अतिथियों ने कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अन्य पदाधिकारियों में आनंद कुमार, मनोज कुमार त्यागी को उपाध्यक्ष, तेज प्रताप सिंह व मुकेश कुमार शर्मा को आठ वर्षीय उपाध्यक्ष, पदम सिंह, रौशनी सैनी, मौ. इकबाल, अशोक सैनी को सहसचिव, गंगा शरण, रतन सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य को वरिष्ठ सदस्य, वहीं रेखा देवी, प्रोनू कुमार, विपिन कुमार सहित अन्य को कनिष्ठ सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।
अपने संबोधन में जिला जज अजय कुमार ने कहा कि बार और बेंच के बीच समन्वय न्याय व्यवस्था की रीढ़ है। अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों को परस्पर सम्मान व सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए ताकि न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनी रहे। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अधिवक्ताओं को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि जन सेवा मेरी प्राथमिकता है, और अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। उन्होंने वकीलों को न्यायिक व्यवस्था का अभिन्न अंग बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।नव-निर्वाचित अध्यक्ष नवीन कुमार गौतम ने थानों के मामलों को ग्राम न्यायालय खतौली में स्थानांतरित कराने की मांग रखी और तहसील में एक प्रौद्योगिकी पुस्तकालय की स्थापना की आवश्यकता बताई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अधिवक्ताओं के हित में समर्पित भाव से कार्य करेंगे।महासचिव प्रदीप कुमार ने भी अपने उद्बोधन में अधिवक्ताओं के कल्याण और बार के विकास को सर्वोपरि बताया।
समारोह में एल्डर कमेटी के चेयरमैन भूदेव आर्य सहित सैकड़ों वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिनमें चतरपाल सिंह, मोहम्मद अरशद, जगदीश आर्य, राजवीर सिंह, नवाब सिंह, सुलेमान खान, प्रमोद शर्मा, मनोज गर्ग, सुमित कुमार, अभिषेक गोयल, कपिल कुमार, तरुण मोघा, पंकज गुप्ता, खिज़र क़ाज़ी सहित अन्य गणमान्य अधिवक्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।