गौरव सिंघल, लखनौती। पिकअप गाड़ी की टक्कर से ग्रामीण के मकान की दीवार, शौचालय और दरवाजा टूट गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गांव नाई माजरा निवासी नासिर अब्बास पुत्र अली कौशर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि पिकअप गाड़ी ने उसकी दीवार में टक्कर मार दी। जिससे उसकी दीवार, शौचालय और दरवाजा टूट गए। जब उसने चालक को विरोध दर्ज कराया तो वह भाग खडा हुआ। पीडित ने कार्रवाई की मांग की है।