एचटी लाइन में स्पार्किंग होने से आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

गौरव सिंघल, लखनौती। एचटी लाइन में स्पार्किंग होने से दो किसानों की आठ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव कुम्हेड़ा निवासी श्याम सिंह पुत्र आसाराम के खेत के एक छोर पर ट्रांसफार्मर रखा है। ट्रांसफार्मर से जुड़ी एचटी लाइन उसके खेत के बीचो-बीच से होकर गुजर रही है। दोपहर सप्लाई चालू होते ही लाइन में स्पार्किंग हो गई। जिससे निकली चिंगारी नीचे खेत में गिर गई। धुंआ उठता देख ग्रामीण खेतों की ओर दौड़े। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक श्याम सिंह की करीब सात बीघा और उसकी पड़ोसी महिला किसान संयोगिता पत्नी कटार सिंह के एक बीघा गेहूं जलकर राख हो चुके थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post