गौरव सिंघल, देवबंद। एचएवी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य सतीश कौशिक के सेवानिवृत्त होने पर कालेज प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ प्रवक्ता हेम सिंह को प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया। आज कालेज की प्रबंध समिति का आभार व्यक्त करने के लिए कालेज पहुंचे नगर के गणमान्य लोगों भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक मोहनलाल कोरी, पूर्व सभासद राजकुमार जाटव, डा. के.पी. सिंह, यशपाल सिंह ने एच.ए.वी.इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य हेम सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि हेम सिंह के प्रधानाचार्य बनने से विद्यालय और प्रगति करेगा। कालेज के प्रधानाचार्य हेम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपने विद्यालय की प्रगति के लिए हरसंभव हमेशा तत्पर रहकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर राजेश कुमार, शिवनंदन, बिजेंद्र चौधरी, अमरीश त्यागी, रविन्द्र चौधरी, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हेम सिंह को एचएवी इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य का कार्यभार मिलने पर सम्मानित किया
byHavlesh Kumar Patel
-
0