शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मे आपदा प्रबंध विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रतिजागरूकता फैलाना तथा इसके प्रभावी उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने की।
उन्होंने कहा कि आज आपदा प्रबंधन केवल एक विषय न होकर, जीवन जीने की एक अनिवार्य कला बन चुका है। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम, भौगोलिक स्थितियों तथा मानवजनित कारणों से आपदाओं की संख्या और तीव्रता दोनों में वृद्धि हुई है। इसलिए ऐसीस्थितियों से निपटने के लिए हम सभी को जागरूक और तैयार रहना चाहिए। डॉ. संजीव तायल ने बताया कि तकनीक और सूचना तंत्र के माध्यम से आपदाओं के प्रभाव को कम किया जा सकता है। राजीव पाल सिंह ने आपदा प्रबंधन के सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। कुमार वैभव ने कलात्मकदृष्टिकोण से आपदा जनजागरूकता अभियानों की भूमिका को रेखांकित किया।