शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना में प्रार्थना स्थल पर गायत्री मंत्र, प्रार्थना, राष्ट्रगान, के पश्चात आज के समाचार पत्र की मुख्य खास खबर पढ़ कर सुनाई व आज का सुविचार प्रस्तुत किया गया- आदमी काम की अधिकता से नहीं वरन् उसे भार समझ कर अनियमित रूप से करने पर थकता है।
संचारी रोगों के विषय में प्रधानाचार्य प्रमेश कुमारी ने बताया कि संचारी रोग क्या है व इनसे किस प्रकार बचा जा सकता है। छात्राओं के द्वारा एक रैली निकाली गई, जिसमें नारे के माध्यम से अपने आस-पास के क्षेत्र को संचारी रोगों से बचाने हेतु जागरूक किया। रैली में विद्यालय की सहायक अध्यापिका अर्चना चौधरी, राखी, सारिका वर्मा, शशिप्रभा आदि का योगदान रहा।