बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरी

गौरव सिंघल, नानौता। गांव कचराई के पास बारात लेकर लौट रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद बरातियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में कुछ बरातियों को मामूली चोटें आईं है। जिनका निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया है। 

रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के गांव संबलहेड़ी निवासी विक्की पुत्र लाला राजपूत की बारात बेहट थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर से विदा होकर लौट रही थी। नानौता क्षेत्र के गांव कचराई स्थित पुल के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। बरातियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने बस में सवार बरातियों को बाहर निकाला। कुछ बरातियों को मामूली चोट आई है। गनीमत रही कि कोई भी ज्यादा गंभीर नहीं था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post