माहेश्वरी सभा ने पहलगांव के पर्यटक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पहलगाम में आतंकवादियो द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एवं परिजनों को इस आघात से उबरने हेतु प्रार्थना एवं मौन धारण कर सभा आयोजित की गई। सभा अध्यक्ष पवन राठी द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय एवं दोषियों के विरुद्ध अत्यंत कड़े कदम उठाने की मांग की है।

स्थानीय माहेश्वरी स्टोर में आज  माहेश्वरी सभा सिलचर के सभी सदस्यों ने भाग लेते हुए शहीदों को नम आंखों द्वारा श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। शिलचर फुड ग्रेन मर्चेंट्स एशोसिएशन के मुख्य पदाधिकारी पवन जैन  , साहित्य मित्र संस्था के अध्यक्ष मदन सुमित्रा सिंघल ने भी पहलगांव के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिलचर मे जगह जगह विभिन्न संगठनों द्वारा पाकिस्तान के विरोध मे रैली विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post