राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता निलम्बित करने की मांग, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले वक्तव्य के विरोध में आज नगर में सर्वसमाज के सनातनियों ने अमित ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रपति को ज्ञापनपत्र प्रेषित करते हुए उनसे आरोपी राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की सदस्यता को निलम्बित करने की मांग की। 

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि संसद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा गद्दार कहे जाने से सनातन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पत्र में राष्ट्रपति सेमांग की गयी है कि आरोपी राज्यसभा सांसद की सदस्यता तुरन्त निलम्बित करने के साथ ही उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाये। इसके साथ उन्होंने अपने पत्र में मांग की है कि भविष्य में किसी समाज के महापुरूष के खिलाफ गलत बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कठोर कानून भी बनाया जाये, ताकि कोई भी किसी भी समाज की भावनाएं आहत न कर सके। ज्ञापन पत्र पर विनित ठाकुर सहित पंकज भटनागर, अशोक कुमार, राजू उपाध्याय, विनोद ठाकुर, कल्लू, भीम सिंह, चन्द्रपाल, राजपाल, ठाकुर तुषार चैहान, चेतन त्यागी, अनुज तोमर, प्रवीन ठकराल, संजय सोम वंश आदि ने हस्ताक्षर किये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post