जिलाधिकारी का दो टूक: निर्धारित समय से भुगतान न करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में  जनपद की चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में डीएम मनीष बंसल द्वारा सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों को दिये गये आश्वासन के अनुसार नियमानुसार गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करने पर चीनी मिल प्रबन्धतंत्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने तथा चीनी मिलों का गन्ना अन्य चीनी मिलों को व्यवर्तित करने की कड़ी चेतावनी दी गई। बजाज ग्रुप की चीनी मिल गांगनौली पर सबसे अधिक 196.79 करोड़, चीनी मिल शेरमऊ पर, 55.99 करोड़, गागलहेडी चीनी मिल पर 33.79 करोड़, टोडरपुर चीनी मिल पर 37.84 करोड़, बिडवी चीनी मिल पर 23.40 करोड़, नानौता चीनी मिल पर 9.19 करोड़ एवं सरसावा चीनी मिल पर 10.41 करोड़ नियमानुसार किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है। 

जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा चीनी मिल गांगनौली के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल नियमानुसार बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चित कराने तथा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। चीनी मिल शेरमऊ द्वारा 30 अप्रैल, चीनी मिल गागलहेडी द्वारा 31 मई, चीनी मिल टोडरपुर द्वारा 31 अगस्त, चीनी मिल बिडवी द्वारा 31 मई, चीनी मिल नानौता एवं सरसावा द्वारा माह अप्रैल, नियमानुसार सम्पूर्ण देय गन्ना मूल्य का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार सहित समस्त चीनी मिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post