ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत

गौरव सिंघल, बड़गांव। गांव टपरी में अपनी बहन के यहां से घर लौट रहे कैराना के गांव अलीपुर निवासी साबिर (24) पुत्र नसीम की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि उसका साथी औरंगजेब पुत्र कुर्बान गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साबिर अपने साथी औरंगजेब के साथ गांव हलगोवा से लौट रहा था। रामपुर मनिहारान थाने के गांव टपरी में सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से सड़क पर गिरकर वह पहियों के नीचे आ गया। घायल औरंगजेब को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग खड़ा हुआ। सूचना गांव पहुंची तो काफी ग्रामीण मौके पर पहुंचे, उन्होंने  बड़गांव-मल्हीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। तहसीलदार रामपुर मनिहारान संजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह ग्रामीणों को समझा- बुझाकर जाम खुलवाया। हलगोवा के प्रधान गालिब ने बताया कि साबिर गांव हलगोवा निवासी गय्यूर पुत्र असगर के यहां अपनी बहन के यहां आया था। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।  आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है, जिससे ट्रक के बारे में पता लगाया जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post