गौरव सिंघल, नागल। नागल-टपरी मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार युवक देवबंद निवासी विपिन घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार विपिन सहारनपुर से वापस लौट रहा था। रास्ते में गांव भाटखेड़ी के निकट सामने से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बताया कि अभी पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं आई है।