शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज के तीन होनहारों ने जनपद की सूची में अपना नाम दर्ज कराया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। शिक्षा के क्षेत्र में गत वर्षों की भांति अपनी हनक बरकरार रखते हुए शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज के तीन होनहारों ने जनपद की सूची में अपना नाम दर्ज कराकर अपना, अपने स्कूल व माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। संस्था के कार्यकारी चिराग सिंघल ने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज की छात्रा अलीशबा पुत्री आजाद ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद की सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही मदीहा पुत्री हाजी फैजान ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जनपद की सूची में सातवां व वैष्णवी कश्यप पुत्री रविन्द्र  कुमार ने 90.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है। 

संस्था के प्रधानाचार्य  कामता प्रसाद  सिंघल व चिराग सिंघल ने बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अन्य छात्र-छात्राओं को संदेश  दिया है कि अगर वे भी लगन और मेहनत से शिक्षा ग्रहण करेंगे तो वे भी जनपद में ही नहीं, वरन प्रदेश व देश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि  विगत वर्ष भी शिशु  शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज के तीन होनहारों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा मंे जनपद स्तर की मेरिट में अपना नाम दर्ज कराया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post