शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। सिखेडा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोमराज सिंह द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान रजवाहे की पटरी झहरे वाली पुलिया के पास ग्राम भिक्की से हिस्ट्रीशीटर कलीम उर्फ बिहारी को तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दो दर्जन से भी मामले दर्ज हैं।