शि.वा.ब्यूरो, खतौली। थाना प्रभारी बृजेश कुमार के नेतृत्व मे थाना पुलिस द्वारा रिहान, साहिद फकीरा, मेहरबान व अमान को बर्फ खाने वाले रास्ते पर आज करीब 2.15 बजे गिरफ्तार कर लिया।
निकटवर्ती गांव सठेडी निवासी अक्षय राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में रिहान, साहिद फकीरा, मेहरबान व अमान पर वादी व वादी के पिता की गाडी को रोककर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नियत से गाडी से बाहर निकालकर लाडी, डन्डो, सरियो व धारदार हथियारो से हमला करने व गाडी को तोडफोड करने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विक्रान्त कुमार के साथ हैड़ कांस्टेबल अनुज कुमार व जितेन्द्र के अलावा कांस्टेबल प्रवीण कुमार भी शामिल थे।