गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद के सरसावा थाना क्षेत्र में बीती देर रात कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी आशीष त्यागी को दो बाइकों पर सवार चार लुटेरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। लुटेरे फाइनेंस कर्मी से करीब 6 लाख रुपए की रकम भी लूटकर फरार हो गए। सारी घटना आसपास लगे सीसी कैमरो में भी कैद हो गई।मृतक के भाई अभिषेक त्यागी ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े भाई आशीष त्यागी के साथ माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से रुपये कलेक्शन का काम करते हैं।
बीती देर रात करीब 12 बजे क्षेत्र की कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लगभग 5 लाख 92 हजार लेकर अपनी ऑल्टो कार से सरसावा पहुंचे। चिलकाना तिराहे पर उन्होंने एक डेयरी से दूध खरीदने के लिए जैसे ही गाड़ी रोकी अचानक दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश लुटेरे आए। जिन्होंने आते ही उनसे बैग छीनने की कोशिश की। छीना झपटी में एक लुटेरे का नकाब हट तो उसके भाई आशीष ने पहचान लिया। जिस पर लुटेरे ने उसके भाई के सीने तथा पैर में तमंचे से गोली मार दी और रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर अचानक लोग घर से निकल आए तथा घटनास्थल की तरफ दौड़े। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी खबर कर दी।
अभिषेक ने बताया कि लोगों की सहायता से भाई को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।लूट तथा हत्या के मामले का सारा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हो गया, जिसमें नजर आ रहा था कि लुटेरे पहले से ही घात लगाए बैठे थे। पुलिस ने मृतक के भाई अभिषेक त्यागी निवासी शारदा नगर सहारनपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।