शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनुपर द्वारा श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया। मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा राधिका कश्यप ने 85 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वही प्राची त्यागी ने 84.2 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि 81.2 प्रतिशत अंको के साथ मुस्कान बेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालयए सहारनुपर द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परीणाम में श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्नातक पाठ्यक्रम बीएजेएमसी तृतीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उच्च श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पत्रकरिता में अपना भविष्य बनाने आई छात्रा राधिक कश्यप ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के प्रवक्ताओं, माता पिता, कॉलेज एवं विभाग द्वारा प्रदान किये गये शैक्षिक वातावरण एवं मार्गदर्शन को देते हुए बताया कि विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दी जाने वाली मूल्यवान शिक्षा द्वारा उन्हें पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में देश और समाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां मिलती है। जिससे उनकेे ज्ञान में निरन्तर वृद्धि होती है। वहीं पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में अपने उज्जवल भविष्य का सपना लिये श्रीराम कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्राची त्यागी ने अपने परिक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि विभाग एवं महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली उच्च कोटि की शैक्षिक सुविधायें तथा समय-समय पर विभाग द्वारा स्किल डेवलपमेंट के लिये कराये जाने वाली कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियो में व्यवहारिक एवं व्यवसायिक कौशल विकसित होता है जिसके माध्यम से विद्यार्थी प्रिंट डिजाईनिंगए विडियो एडिटिंगए राईटिंग स्किल के क्षेत्र में अपने कौशल को और ज्यादा निखारते है। उन्होंने बताया कि इन तमाम शैक्षिक गतिविधियों से विद्यार्थियो का चहुमुखी विकास होता है। तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मुस्कान बेदी ने अपनी सफलता पर बोलते हुये कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करने में सहायता मिलती है। साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय के संबंध में व्यवहारिक एवं व्यावसायिक ज्ञान विकसित होता है।इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक ड़ा0 अशोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों की प्रसंशा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत व लगन का परिणाम है जिससे विद्यार्थियो ने उच्च स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को भविष्य में देश व समाज निर्माण में प्रयोग कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगें।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है अतः विद्यार्थियो को इस क्षेत्र में सशक्त बनने के लिए गम्भीरता से ज्ञान अर्जित करना चाहिए साथ ही यह भी कहा कि यह परिणाम केवल विद्यार्थियो का ही नही बल्कि विभाग के प्रवक्ताओ की मेहनत भी दर्शाता है।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर मीडिया का दौर है। मीडिया के क्षेत्र में नित नई तकनीक विकसित होने से यह क्षेत्र विद्यार्थियों के लिये असीम सम्भावनाओं का क्षेत्र बनकर उभरा है। जिसकारण से इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिये विद्यार्थियो में होड़ बढ़ रही है जिसके फलस्वरूप बीएजेएमसी एवं एमएजेएमसी जैसे पाठयक्रमों की मांग बढ रही है। उन्हा़ेंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्द्धा के दौर में बीएजेएमसी एक मात्र ऐसा व्यवसायिक पाठयक्रम है जिसके माध्यम से विद्यार्थी को सिविल सविर्सेज एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलती है वहीं विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में करियर बनाने के लिये स्किलस विकसित होते है। उन्होंने कहा कि इस पाठयक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों के पास समाज एवं देश विदेश में घटने वाली घटनाओं के संबंध में जानकारी विकसित होती है साथ ही भाषा पर अच्छी पकड़ एवं प्रभावशाली लेखन शैली में निखार आता है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता एवं जन संचार में पढाये जाने वाले विषय सिविल सर्विसेज की तैयारी करने में छात्रों के लिये बेहद सहायक है।
इस अवसर पर विभाग की प्रवक्ता कहकशा मिर्ज़ा, शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा, ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दी।