बैंकों में लंबित पत्रावलियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी ने शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में बैंकों में लंबित पत्रावलियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट में शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने उक्त योजना में शाखा प्रबंधकों को पत्रावलियों को लंबित न रखने के निर्देश दिए। 

उन्होंने जनपद को प्राप्त 2700 के लक्ष्य पूर्ण कराते हुए बेरोजगार युवाओं को ऋण प्रदान करके उन्हें स्वयं के उद्योग स्थापित करने में सहयोग करने के लिए बैंकों को निर्देश दिया। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक भोपा, मीरापुर, पंजाब नेशनल बैंक भूड खतौली, बिरलसी, गालिबपुर, मीरापुर व एचडीएफसी खतौली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post