भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई

गौरव सिंघल, देवबंद। भारतीय जनता पार्टी  कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती नगर के तल्हेडी़ चुंगी स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर चौक पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। इस दौरान कहा गया कि बाबा साहब ने न केवल देश के दलितों, वंचितों और पिछड़ों के सशक्तीकरण के लिए योगदान किया बल्कि आधुनिक भारत में वह महिला शिक्षा के अग्रदूत भी बने। आज पीएम मोदी और सीएम योगी द्वारा बाबा साहब के सपनों को साकार किया जा रहा है। गांवों में बेहतर शिक्षा दी जा रही है, ज्यादा से ज़्यादा बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के उच्च विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर विनोद जाटव, अशोक आनंद, रंजीत वाल्मीकि, अजय जाटव  दीपक वाल्मीकि, दीपक चंचल, टिंकू जाटव, सचिन जाटव, जोगेंद्र सिंह जाटव आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post