गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी ऋतिक पुत्र राकेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर 17 अप्रैल को मेले से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट देवबंद कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस जांच में जुटी थी। पुलिस ने आज नूरपुर रेलवे फाटक के निकट राजवाहे के आगे सडक किनारे से गांव ठोकरपुर निवासी प्रियाशु पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम ठोकरपुर थाना देवबंद, गौतम पुत्र बबलू निवासी ग्राम ठोकरपुर थाना देवबंद को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की है।