गौरव सिंघल, सहारनपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के चौक फव्वारा स्थित एक कपड़ा व्यापारी को नकली जेवरात देकर 28 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ठग ने पहले व्यापारी को असली सोने के जेवरात दिखाए, जिन्हें सर्राफ से जांच भी कराया गया। व्यापारी को विश्वास में लेने के बाद आरोपी ने 28 लाख रुपये लेकर मौके पर ही पोटली बदल दी और असली जेवरात लेकर फरार हो गया। व्यापारी मुकेश ने बताया कि आरोपी युवक खुद को ढोलीखाल निवासी बताता था और पहले भी दुकान पर कई बार आ चुका था। उसने 30 लाख रुपये में सोने के जेवरात देने की बात कही और सौदा 28 लाख में तय हुआ। व्यापारी ने नकद रुपये दिए, लेकिन युवक ने बातों में उलझाकर जेवरात की असली पोटली की जगह नकली जेवरात दे दिए और फरार हो गया।
घटना की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक जिस स्कूटर से आया था, उसका नंबर जनपद संभल का है। हालांकि युवक खुद को ढोलीखाल का निवासी बता रहा था। व्यापारी ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।