शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी(जन्तु विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया। श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग के छात्रों ने एमएससी (जंतु विज्ञान) के प्रथम सेमेस्टर में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर सफलता का परचम लहराया। एमएससी (जंतु विज्ञान)के प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में कीर्ति वर्मा ने 83.6 प्रतिशत, अनुष्का मौर्य ने 79.8 प्रतिशत और स्वाति गुथालिया ने 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डा० विनीत कुमार शर्मा, डा० ऋषभ भारद्वाज एवं प्रवक्ता डा० राहुल आर्य, राजदीप सहरावत, डा० मनोज मित्तल, डा० रीतु पुंडीर, विवेक कुमार, अंजलि गोयल, सचिन शर्मा, रमा मेडियन, महक नाज़, मीनल मान, हर्षिता शर्मा, आशीष तिवारी, राहुल कुमार आदि ने विद्यार्थियों द्वारा उच्चतम अंक प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिए सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। बेसिक साइंस की विभागाध्यक्ष डा० पूजा तोमर ने बताया कि बेसिक साइंस विभाग में बीएससी (पीसीएम), बीएससी (सीबीजेड), एमएससी (रसायन विज्ञान), एमएससी (वनस्पति विज्ञान), एमएससी (जंतु विज्ञान) एवं एमएससी (गणित) पाठ्यक्रम का संचालन महाविद्यालय में हो रहा है जिसमें विद्यार्थी उच्चतम अंक प्राप्त कर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।श्रीराम कॉलेज में एमएससी जन्तु विज्ञान प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत
byHavlesh Kumar Patel
-
0