गौरव सिंघल, सहारनपुर। हरिद्वार से आये श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक का गिल कॉलोनी स्थित अतुल पाराशर के आवास पर पगड़ी एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। ब्राह्मण समुदाय सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया। श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधीर कौशिक आगामी 11 मई को हरिद्वार में आयोजित होने वाली भगवान परशुराम शोभायात्रा के लिए निमंत्रण देने के लिए सहारनपुर पहुंचे थे।
बैठक में सहारनपुर के प्रमुख ब्राह्मण संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, अतुल पाराशर, मुकेश दीक्षित, राजेश शर्मा, युवा ब्राह्मण नेता रोहित कौशिक, सोनू शर्मा, बृजमोहन शर्मा, मनोज ठाकुर और कुलदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पंडित अधीर कौशिक ने बैठक में उपस्थित लोगों से हरिद्वार में होने वाली भव्य शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की। पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि यह शोभायात्रा ब्राह्मण समाज की एकता और गौरव का प्रतीक है। बैठक में सभी ने इस आयोजन को भव्य बनाने व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। ब्राह्मण नेता अतुल पाराशर एवं दुष्यंत शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं।