गौरव सिंघल, बेहट। जनपद के बेहट थाना क्षेत्र के गांव धौलाकुआं के पास एक सडक हादसा हो गया। जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना फतेहपुर के गांव चाहूपुर निवासी अरुण (27) पुत्र बाबूराम की बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में अरुण गंभीर रुप से घायल हो गया। राह चलते लोगों ने डायल-112 पर कॉल कर हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल अरुण को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।