दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलीपर्स, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीन, ब्लाइण्ड स्टिक, एमआर किट एवं लेप्रोसी किट आदि के लिए आवेदन आमन्त्रित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि  दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग , सहायक उपकरण योजना संचालित है। उक्त योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलीपर्स, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीन, ब्लाइण्ड स्टिक, एमआर किट एवं लेप्रोसी किट आदि उपकरण प्रदान किये जाते हैं। 

उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो, जिनकी वार्षिक आय समय-समय पर शासन द्वारा घोषित गरीबी रेखा के लिए निर्धारित आय सीमा से अधिक न हो  जिनको विगत तीन वर्ष के अन्दर कोई उपकरण प्रदान न किया गया हो योजना के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों  की आवश्यकता है, वह अपने साथ आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं एक फोटोग्राफ लेकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से आवेदन पत्र पूर्ण कर एवं चिकित्सक की संस्तुति सहित आन लाईन आवेदन करायें, जिसकी वेबसाइट-http://divyangjanup.upsdc.gov.in  है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post