मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर,सिलचर समृद्धि,सिलचर उदय शाखा का शपथ विधि समारोह एवं अध्यक्षीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हिंदी भवन मैं किया गया। सभा की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच सिलचर के अध्यक्ष मनोज कुमार सोनावत ने की। मुख्य अतिथि के रूप मैं पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश काबरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मूलचंद बेद मौजूद थे। सभा का संचालन रिंकू काबरा ने किया। सर्वप्रथम मंच पर सिलचर उदय शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतीक सांड ,उसके बाद सिलचर समृद्धि शाखा से निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया बगड़ा, मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर की अध्यक्ष सुंदरी देवी पटवा,पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकारिणी सदस्य धीरज जैन, मंडल के सहायक मंत्री मंदाक्ष गुलगुलिया, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मूलचंद बैद, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरीश काबरा ने आसान ग्रहण किया। उसके बाद दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सभी मंचासिन सम्मानित व्यक्तियों का सम्मान तिलक और उतरिया के द्वारा किया गया तीनों शाखा के अध्यक्षों ने अपना अपना संबोधन दिया। तत्पश्चात जन सेवा प्रकल्प के अंतर्गत निशांत जैन के सुझाव से एक दिव्यांजन लड़की को व्हील चेयर, ओर एक दृष्टिहीन लड़की रुद्रायणी जो कि बच्चों के संगीत का स्कूल चलाती है उनके बच्चों के बैठने के लिए चटाई और 4 कुर्सी वितरित की।
अध्यक्षीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मैं उदय शाखा ने अपने सदस्यों को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया। तत्पश्चात समृद्धि शाखा द्वारा अपने सदस्यों को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। और उसके बाद मारवाड़ी युवा मंच सिलचर शाखा द्वारा अपने सदस्यों को उनके अच्छे कार्यों के लिए एवं बेहतर सहयोग के लिए एवं मूलचंद बेद, हरीश काबरा, मंदाक्ष गुलगुलिया को सम्मानित किया तत्पश्चात मारवाड़ी युवा मंच सिलचर ने प्रमोद शर्मा को शाखा भूषण ओर ललित बोथरा को शाखा स्तंभ के पद से नवाजा। मारवाड़ी युवा मंच सिलचर ने अपने इस सत्र में हुए पौषक सदस्यों को भी उतरिये द्वारा सम्मानित किया। तत्पश्चात शपथ विधि की शुरुआत हुई
सबसे पहले तीनों शाखाओं के अध्यक्ष विवेक जैन, कविता लूणावत पटवा, ओर प्रतीक सांड को हरीश काबरा ने शपथ पाठ करवाया और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की, तत्पश्चात सचिव विशाल सांड, सोनिया बेद , कोषाध्यक्ष जैकी मरोठी, ममता बजाज, ओर अभिषेक जैन को मूलचंद बेद ने शपथ पाठ करवाया, तत्पश्चात सभी शाखा के उपाध्यक्षों का शपथ पाठ मनोज सोनावत ने करवाया और उनके उज्वल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात सभी शाखाओं के कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ पाठ धीरज जैन ने करवाया।
अध्यक्ष मनोज सोनावत ने विवेक जैन को ओर सोनिया बगड़ा ने कविता लूणावत पटवा को अध्यक्ष पद का स्वामित्व प्रदान कर उतरिए से सम्मान कर उनको आसान ग्रहण करवाया। तत्पश्चात मूलचंद बेद, सुंदरी देवी पटवा, हरीश काबरा ओर धीरज जैन ने अपना संबोधन सभी के समक्ष रखा और मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाएं आपस में मिलकर कर कार्य करे ऐसा आग्रह किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक जैन और कविता लूणावत पटवा , प्रतीक सांड ने अपना वक्तव्य सभी के समक्ष रखा और अपने अपने विजन भी सभी के समक्ष रखे। सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर आयोजन किया। तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभा समाप्ति की घोषणा की।