श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर में पांचवे नवरात्रि पर आयोजित पांचवे दिन चौकी में भक्तिरस में डूब गये भक्त

राजकुमार विश्वकर्मा, खतौली। नगर स्थित श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर पर आयोजित 134वां नवरात्रि महोत्सव में पांचवे नवरात्रि पर चौकी में भक्त भक्तिरस में डूब गये। इस अवसर पर शिक्षा वाहिनी के पत्रकार हवलेश कुमार पटेल सहित रिंकू गुप्ता व राजकुमार विश्वकर्मा ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। हवलेश पटेल को मंदिर कमेटी के प्रधान ने महारानी की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर पर आयोजित 134वें नवरात्रि महोत्सव में पांचवे नवरात्र पर आयोजित चौकी में दिनेश सूरी ने महामायी का गुणगान किया। इस अवसर पर राजेंद्र तनेजा, राजेन्द्र लोहिया, राजपाल नारंग, तेजिंदर मोहन भाटिया, धीरज सूरी, राजीव ग्रोवर, रवि ग्रोवर नरेश गुंबर, संजय सूरी, राजू मंगवानी, राजू तनेजा, संजय लोहिया, मनीष सहगल, जुगल किशोर जोगिया, प्रवीण ठकराल, रचित मेहता, संजीव मेहता, कुशाकं ग्रोवर, अमरनाथ फुटेला, हरबंस लाल सलूजा, गौरी शंकर गौरी, अमन सूरी, रामजी गगनेजा, चंचल भूटानी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सौरभ सेठी ने बताया कि आज श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर 136वीं विशाल मां भगवती जागरण रात्री 10 बजे से आरम्भ होगा, जिसमें पंजाब के प्रख्यात् भजन गायक जगदीप बरार मां भगवती का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि छठे नवरात्र पर श्री दुर्गा सप्तसती पाठ व माता की चौकी का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान प्रतिदिन रात्रि के 7 से 8.30 बजे तक माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर में आयोजित हो रहे मां भगवती जागरण में शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post