श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर मे लगातार नौ दिनों तक शाम दो वक्त विशेष आरती का आयोजन किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर मे लगातार नौ दिनों तक नवरात्रि के लिए सुबह शाम दो वक्त विशेष आरती का आयोजन किया गया। पुजारी अर्नेश मिश्रा ने विधिविधान से पूजन एवं आरती का आयोजन किया। आरती के बाद महिलाओं एवं भक्तों मे प्रसाद वितरित किया गया। श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति के सचिव विकास सारदा ने विशेष आरती के लिए भक्तों को सुविधा उपलब्ध कराई। इस मंदिर मे मां दुर्गा, करणी माता एवं ओसिया माता की प्रतिमा है। सुबह रामनवमी के उपलक्ष्य मे हवन पूजन किया गया। जिसके मुख्य यजमान धर्मपरायण कविता संजीव बगङिया सहित कई भक्तों ने हिस्सा लिया। पंडित मदन झा ने हवन कराया। आखिर मे प्रसाद वितरित किया गया।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post