बारा मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज के बाद काली पट्टी बांधकर जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का विरोध किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। बारा मस्जिद कमेटी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का विरोध किया। जुमे की नमाज के बाद उन्होंने ताश के पत्ते और काली पट्टी बांधकर इस बर्बर हत्या का विरोध किया। 

मीडिया से बात करते हुए बारा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अमीनुल हक लस्कर ने कहा कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या की है, हम सरकार से सख्त सजा की मांग करते हैं और मारे गए लोगों के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वे तुरंत आतंकियों की पहचान करें और उनके घरों में घुसकर उन्हें गोली मार दें। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों को ऐसी सजा मिले कि वे भविष्य में ऐसी घटना करने से पहले डर से कांप उठें।

Post a Comment

Previous Post Next Post