गौरव सिंघल, नकुड। जनपद की थाना नकुड पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव चडाव के रास्ते से 15 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी माजिद पुत्र अख्तर निवासी गांव टिडौली ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ही स्मैक को कम दामों में खरीदकर अधिक मुनाफा लेकर बेचता है।