गौरव सिंघल, देवबंद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय एवं कायरतापूर्ण है। कई लोगों के मारे जाने की अत्यंत दु:खद सूचना के बाद आज भारत विकास परिषद मेन शाखा देवबंद के अध्यक्ष अंशुल वर्मा के नेतृत्व में परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए देवबंद नगर के रेलवे रोड, सुभाष चौक पर इकट्ठा होकर कैंडल मार्च निकाला गया तथा मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में मारे गए सभी पर्यटकों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। भारत विकास परिषद के पदाधिकारीगणों सचिव मोहित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित राठी एवं संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल, संस्थापक सचिव राजेश सिंघल, मार्गदर्शक चौधरी सतवीर सिंह कसाना, अमित सोनी, दर्पण गुप्ता, डॉ हीरानन्द त्यागी, रोबिन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सोहन कुच्छल, सतीश वर्मा, आलोक गर्ग, पंकज त्यागी, नितिन, मयंक आदि सदस्य उपस्थित रहे।
आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला
byHavlesh Kumar Patel
-
0