गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला परम्परागत उद्यमियों,शिल्पियों को योजना के अंतर्गत बैंकों से वित्त-पोषित कराने हेतु 04 इकाई पूँजी निवेश 9.20 लाख का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रूपये तक के प्रोजेक्ट पर 95 प्रतिशत तक की धनराशि ऋण के रूप बैंक द्वारा स्वीकृत होगी। जिसमें पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी उपादान के रूप में देय होगी एवं परियोजना लागत में 05 प्रतिशत अंशदान स्वयं वहन करना होगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण हो एवं अभ्यर्थी उ0प्र0 का मूल निवासी हो। उद्यम की स्थापना ग्रामीण एवं शहरी दोनो ही क्षेत्रों मे अनुमन्य है। अभ्यर्थी का साक्षर होना अनिवार्य है। 5 लाख रूपये से अधिक परियोजना हेतु कम से कम कक्षा 08 उर्त्तीण होना आवश्यक होगा। आवेदक का फोटोग्राफ, शैक्षिक व तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रपत्र आदि, आवश्यक है। बैंक से ऋण प्राप्तकर्ता को उद्योग संचालन का 07 दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2025 तक ऑलाइन upmatikalab oard.in आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत उद्यम स्थापित करने के लिए मिलेगा ऋण
byHavlesh Kumar Patel
-
0